रुद्रपुर, जून 17 -- सितारगंज, संवाददाता। रामलीला सभागार में विकसित भारत संकल्प सभा में मोदी सरकार के 11 वर्षों के कार्यकाल को सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए के लिए समर्पित बताया। मुख्य अतिथि के रूप में रुद्रपुर के पूर्व मेयर रामपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व में भारत ने हर चुनौती का सामना किया है। सोमवार की सायं आयोजित बैठक में विशिष्ट अतिथि नीता सक्सेना ने कहा कि भारत एक उभरती हुई वैश्विक आर्थिक शक्ति बन चुका है। 'सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास' के मंत्र ने देश के हर नागरिक को विकास से जोड़ा है। मंडल अध्यक्ष मुकेश सनवाल ने कहा 11 वर्षों में भारत ने आधारभूत संरचना, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाई है। रेलवे, राजमार्ग, ग्रामीण सड़कों का तेजी से विकास हुआ है। उन्होंने य...