कौशाम्बी, जून 6 -- भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में शुक्रवार को केंद्र सरकार के सफलतम 11 वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने सरकार की उपलब्धियां गिनाया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में भाजपा सरकार गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है। इसमें पीएम आवास योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, जनधन योजना और आयुष्मान भारत इन योजनाओं ने गरीबों को आवास, स्वच्छ रसोई ईंधन, बैंकिंग और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच प्रदान की है। सरकार ने आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं, जैसे कि डिजिटल समावेशी और ग्रामीण बुनियादी ढांचे पर जोर देना। इससे पारदर्शिता और अंतिम व्यक्ति तक तेजी से लाभ पहुंचाने में मदद मिली है। सरकार के प्रयासों...