नई दिल्ली, फरवरी 20 -- केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी अनंत नागेश्वरन का कार्यकाल बढ़ा दिया है। सरकार ने अनंत नागेश्वरन का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ाया है। इस तरह, अब वह मार्च, 2027 तक मुख्य आर्थिक सलाहकार पद पर बने रहेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने अनुबंध के आधार पर नागेश्वरन के कार्यकाल को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।2022 में संभाला था पद अनंत नागेश्वरन ने 28 जनवरी, 2022 को मुख्य आर्थिक सलाहकार का पदभार ग्रहण किया था। सीईए का कार्यालय अलग-अलग आर्थिक नीतियों पर सरकार को सलाह देने और केंद्रीय बजट से एक दिन पहले संसद में पेश की जाने वाली आर्थिक समीक्षा का मसौदा तैयार करने का काम देखता है। सीईए का पदभार संभालने से पहले नागेश्वरन ने एक लेखक, शिक्षक और ...