बदायूं, फरवरी 22 -- केंद्रीय बजट 2025-26 पर गोष्ठी भाजपा कार्यालय पर आयोजित की गयी। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार का बजट गरीब, युवा, किसान और महिलाओं को समर्पित है। मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह बजट 2047 में विकसित भारत का रोड मैप तय करेगा। बजट देश के सर्वांगीण विकास को समर्पित है। मोदी सरकार ने सर्वाधिक बजट शिक्षा पर खर्च किया है, क्योंकि शिक्षित समाज ही देश को आगे ले जा सकता है। मोदी सरकार ने ही शिक्षा विभाग को मानव संसाधन मंत्रालय से अलग किया है। देश के अन्नदाताओं के लिए दोगुना बजट दिया है। आयकर में छूट की सीमा बढ़ी जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा सरकार का आठवां बजट अभूतपूर्व और ऐतिहासिक बजट है। नौकरीपेशा, व्यापारियों और मध्यम वर्ग के...