रामपुर, सितम्बर 11 -- बुधवार को होटल हॉलिडे रेजीडेंसी में मेंथा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा मिंट/मेंथा को 5 प्रतिशत के जीएसटी स्लैब में लाने, कृतिम मेंथा को 18 प्रतिशत के स्लैब में रखने एवं दोनों का अलग अलग एचएसएन कोड बनाने के वित्तमंत्रालय,जीएसटी कॉउन्सिल के निर्णय हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उद्यमियों के द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा कहा कि मेंथा उद्योग से लगभग 40 लाख किसान जुड़े हुए हैं एवं लगभग एक लाख एमएसएमई इकाइयां जुड़ी हैं। यह उत्तर प्रदेश का प्रमुख निर्यात उद्योग है, विशेषकर रोहिलखंड इसका केंद्र है। कुछ बर्षों से कृतिम मेंथा आने से इस उद्योग पर संकट के बादल छाए हुए है । केंद्र सरकार के इस निर्णय से इस उद्योग में दोबारा उ...