नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- केंद्र सरकार की कई योजनाएं हैं जिसमें लोगों को अपने कारोबार के लिए पैसे का इंतजाम हो जाता है। वहीं, कुछ योजनाओं में सरकार अलग-अलग तरह के क्रेडिट कार्ड भी जारी करती है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) और दूसरी किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) भी ऐसी ही योजनाएं हैं। इसके अलावा पीएम-स्वनिधि में भी यूपीआई लिंक्ड क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे। इस कार्ड के जरिए सरकार लोगों को आसान ऋण उपलब्ध कराती है।योजना के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2015 को शुरू की गई प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत भी मुद्रा कार्ड दिया जाता है। इस योजना में लोन की लिमिट अलग-अलग कैटेगरी में 20 लाख रुपये तक है। मुद्रा लोन की चार कैटेगरी में शिशु, किशोर, तरुण और तरुण प्लस हैं।ये हैं 4 कैटेगरी शिशु: 50,000/- रुपये तक के ऋण मिलते हैं किशो...