नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। राज्य में चुनाव के बाद दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार की यह पहली दिल्ली यात्रा रही। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से उनकी मुलाकात को औपचारिक रूप से शिष्टाचार भेंट बताया गया, हालांकि इस दौरान बिहार से जुड़े अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी के साथ नीतीश कुमार की मुलाकात करीब आधे घंटे चली। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान राज्य की विकास योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने, चुनाव के दौरान जनता से किए गए वादों पर अमल और केंद्र से विशेष सहयोग व पैकेज जैसे मुद्दों ...