भागलपुर, नवम्बर 16 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। विधानसभा के चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद मतदाताओं में यह चर्चा जोरों पर है कि किस बड़े नेताओं के कहने पर अधिक वोट पड़े और उनके प्रिय प्रत्याशी विधायक बनने में कामयाब रहे। पार्टी के नेता ही नहीं राजनीति में दिलचस्पी लेने वाले मतदाता भी बड़े नेताओं की सभा से हुए नफा-नुकसान का अध्ययन करने लगे हैं। सबसे अधिक रेटिंग भाजपा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह एवं जदयू से सीएम नीतीश कुमार के पक्ष में है। सबसे निगेटिव रेटिंग लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर रही। कहा गया कि पूर्वी बिहार, कोसी और सीमांचल में जहां-जहां मोदी-शाह ने वोट मांगे। वहां के प्रत्याशियों की विजय हुई। जिनके लिए राहुल-प्रियंका ने वोट मांगे। उन्हें हार का सामना ...