छपरा, अक्टूबर 29 -- रसूलपुर,एक संवाददाता। एसटीडी कॉलेज घुरापाली मैदान में बुधवार को एकमा के एनडीए प्रत्याशी धूमल सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में पूर्व मुख्यमंत्री व आवाम मोर्चा हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी के माता-पिता के जंगलराज और आतंक राज को आज भी बिहार के लोग याद रखते हैं। उस दौर में विकास का नामोनिशान नहीं था लेकिन नीतीश कुमार और नरेन्द्र मोदी की सरकार ने बिहार को गड्ढों वाली सड़क और गांवों की अंधकारमय गलियों से निकालकर विकास की दिशा में आगे बढाया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब जागरूक है और उनके माता-पिता के शासन को भूलने वाली नहीं है। मांझी ने कहा कि जब वो बिहार के सीएम थे तो एक महादलित के बेटे को मुख्यमंत्री के पद से नीतीश ने नहीं बल्कि लालू प्रसाद यादव ने विध...