मुजफ्फरपुर, जुलाई 21 -- कांटी। प्रखंड के कुशी, पोखरैरा, नारायणपुर, पानापुर आदि गांवों में सोमवार को पूर्व मंत्री व भाजपा नेता अजीत कुमार ने जनसंवाद किया। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश के शासन में गरीबों को सम्मान मिला है। कांटी विधानसभा क्षेत्र के सभी वर्गों के लोग हमारे परिवार के सदस्य हैं, इनके मान-सम्मान व समस्याओं के समाधान के लिए आखिरी दम तक लड़ूंगा। इस मौके पर विवेक पांडे, डॉ. अमरेश कुमार, प्रवीर कुमार बबलू, सरपंच संजय तिवारी, अमरेंद्र कुमार, छोटू ठाकुर, धीरेंद्र त्रिवेदी, शिवेंद्र कुमार, सोनू कुमार, सुबोध साह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...