जहानाबाद, जून 12 -- अरवल, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 11 साल पूरा होना केंद्र की बीजेपी सरकार के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि बिहार का विकास यदि 75 वर्ष के बाद हुआ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुआ है। हर क्षेत्र में विकास को गति मिली है। प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी दुनिया में देश का मान सम्मान और स्वाभिमान को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश की राजनीतिक में भ्रष्टाचार और घोटालों की खबरें छाई रहती थी लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद रणनीतिक में कार्य निष्पादन की एक नई विकसित हुई है अब देश में विकास नवाचार और परिदृश्यता पर जोर दिया जा रहा है। ऑपरेशन सिंदूर जैसे साहसिक पहल से भारत ने दुनिया भर में अपने प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराई है। य...