कोडरमा, जुलाई 8 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। चोवा राम मोदी धर्मशाला में मोदी वर्णवाल महिला जिला समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता झारखंड प्रांत वर्णवाल वैश्य समाज की महिला समिति की अध्यक्षा योगाचार्य सुषमा सुमन ने की, जबकि संचालन जिला महिला प्रभारी लक्ष्मी देवी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए सुषमा सुमन ने कहा कि आज मातृशक्ति को संगठित और जागरूक होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विवाह से पहले बेटा-बेटी दोनों को वैवाहिक जीवन की सही जानकारी देना जरूरी है ताकि वे अपने दांपत्य जीवन को बेहतर तरीके से समझ सकें और निभा सकें। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि कोडरमा जिला महिला टीम को समाज के हर परिवार के सुख-दुख में सहभागी ब...