पटना, फरवरी 18 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़े कदम उठा रही है। मंगलवार को जारी बयान में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आत्मनिर्भरता मजबूत अर्थव्यवस्था की पहली शर्त होती है। इसीलिए मोदी सरकार ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास और नवाचार के लिए एक मजबूत उत्पादन आधार एवं इकोसिस्टम बनाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। आगे भी लगातार इस दिशा में मोदी सरकार काम कर रही है। एक समय था जब देश रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए अन्य देशों पर निर्भर था। अब 65 प्रतिशत निर्माण भारत की धरती पर किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...