लखनऊ, जुलाई 9 -- राजधानी लखनऊ में बुधवार को एक रियल इस्टेट कारोबारी ने कर्ज से परेशान होकर खुद को गोली से उड़ा लिया। सुसाइड से पहले उसने फेसबुक पर लाइव आकर कर्ज से परेशान होने की बात कही। उसने बताया कि 15 करोड़ रुपए की देनदारी की बात कही। उसने सुसाइड से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुकेश अंबानी, अडानी और फिल्म अभिनेताओं से भी मदद की गुहार लगाई। आत्महत्या के लिए उसने गार्ड की बंदूक का इस्तेमाल किया। गार्ड की बंदूक लेकर अपने सिर में सटाकर गोली मार ली। वारदात गुडंबा इलाके के टेढ़ी पुलिया चौराहे पर स्थित अपने आफिस में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। रियल एस्टेट कारोबारी 45 वर्षीय शाहजेब शकील ने सुसाइड से पहले दो बार फेसबुक लाइव किया। एक वीडियो 12.44 सेकेंड और दूसरा 4 मिनट 43 सेकेंड का है। ...