बदायूं, अगस्त 19 -- राजकीय मेडिकल कॉलेज में चौथा टैबलेट वितरण समारोह बदायूं, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कालेज में टैबलेट वितरण समारोह में पहुंचे सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने छात्रों को सकारात्मक सोच के साथ तकनीक का सदुपयोग कर राष्ट्रहित में योगदान देने का आह्वान किया। कहा, हमेशा अच्छा सोचो, अच्छा होगा। मंगलवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत चौथा टैबलेट वितरण समारोह का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य सदर विधायक अतिथि महेश चंद्र गुप्ता, विशेष अतिथि के रूप में शारदेंदु पाठक रहे। विधायक ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार युवाओं का भविष्य सुधारने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार ने छात्रों को टैबलेट का सही उपयोग शिक्षा, अनुसंधान एवं ज्ञानवृद्धि म...