वाराणसी, दिसम्बर 25 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के दौरान आयुष बजट के संबंध में पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने कहा कि आज सपा आयुष चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही है, जबकि 2017 तक समाजवादी पार्टी की सरकार ने आयुष का अलग मंत्रालय तक नहीं बनने दिया था। वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद प्रदेश में आयुष मंत्रालय की स्थापना की गई और आयुष पद्धतियों को नई पहचान मिली। मोदी-योगी सरकार ने आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा को प्राथमिकता देते हुए आयुष को नवजीवन प्रदान किया है, जिससे आम जनता को सुरक्षित, सुलभ और प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। विधान परिषद में आयुष मंत्री ने सपा के सदस्य...