नई दिल्ली, मार्च 10 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ के बाद पहली बार रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। एक घंटे से ज्यादा वक्त तक दोनों के बीच मुलाकात में माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार और भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य मामलों पर मंथन हुआ। माना जा रहा है कि महाकुम्भ के आयोजन और उपचुनाव के नतीजों पर भी दोनों में बातचीत हुई। इससे पहले शनिवार को योगी ने भजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी। भाजपा अध्यक्ष के बाद प्रधानमंत्री से मुलाकात को मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन में बदलावों पर केंद्रीय नेतृत्व की सहमति के तौर पर देखा जा रहा है। दोनों ही स्तरों पर बदलाव होली के बाद मुमकिन है। उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार प्रस्तावित हैं। फिलहाल, मंत्रिमंडल में 54 मंत्री हैं। उत्त...