रांची, मार्च 12 -- रांची, संवाददाता। होली को अब कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में त्योहार मनाने की तैयारियां तेज हो गईं हैं। बाजारों में रंग और पिचकारी की दुकानें सज गईं हैं। बाजार में जहां प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी बच्चों को खूब लुभा रहे हैं। वहीं, बच्चों की मांग को ध्यान में रखते हुए कई प्रकार के कॉर्टून कैरेक्टर और हाई-टेक वाली पिचकारियों को लाया गया है। होली में पिचकारी की सबसे अधिक मांग रहती है। इसे देखते हुए बाजार में 100 से लेकर 2200 रुपए तक की पिचकारी उपलब्ध है। बच्चों की पसंद को ध्यान में रखते हुए कई प्रकार के कार्टून कैरेक्टर और हाई-टेक पिचकारी की भरमार है। पबजी, म्यूजिकल पिचकारी, वाटर टैंक, कार गन, स्प्रे टैंक, फोम गन और गुलाल गन जैसी पिचकारी खास हैं। वहीं, छोटे बच्चों के लिए मिनी स्प्रे टैंक, मोटू-पतलू और झाडू बैलून की भ...