बदायूं, जुलाई 8 -- बदायूं, संवाददाता। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर की गई टिप्पणी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ युवक होटल में बैठे यूपी में कानून व्यवस्था और तीन तलाक जैसे मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं। इसी दौरान एक युवक प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करता है। वायरल वीडियो सदर कोतवाली के एक मोहल्ले का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा युवक टिप्पणी करने के बाद विरोध करता है और वीडियो बंद करने को कहता है, तो वीडियो बनाने वाला युवक जवाब देता है बंद नहीं करेंगे, तो क्या कर लोगे। बताया जा रहा है। हालांकि अब तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है और न ही किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि की गई है। वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक...