बुलंदशहर, जुलाई 13 -- जिला पंचायत परिसर में शनिवार को जिपं अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 48 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण किया गया। डॉ. अंतुल तेवतिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से जिला पंचायत एक ऐसा कीर्तिमान रचने जा रही है जो आज से पहले कभी नहीं रचा गया। उन्होंने कहा कि आज हम उस पल के साक्षी बनने जा रहे हैं जब जिला पंचायत के अंतर्गत पूरे जनपद में एक साथ विकास की गंगा बहने जा रही है। अंतराष्ट्रीय मानकों के मुताबिक जन सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर किए गए अभूतपूर्व कार्यों के लिए जिला पंचायत को आईएसओ सर्टिफिकेट मिला। जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर का सम्मान मिला। कहा कि जिला पंचायत कार्यालय...