वाराणसी, अगस्त 31 -- वाराणसी। औद्योगिक आस्थान सहकारी समिति, रोटरी क्लब सेंट्रल एवं द स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से रविवार को पौधरोपण अभियान चलाया गया। मुख्य अतिथि महापौर अशोक तिवारी और विशिष्ट अतिथि जिला उद्योग के डिप्टी कमिश्नर अजय गुप्ता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात कर शीघ्र ही एक औद्योगिक स्थान का निर्माण कराएंगे। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री निरंतर वाराणसी के विकास के लिए प्रयासरत हैं। चाहे वह ग़ंजारी का स्टेडियम हो, रोपवे के रूप में जन यातायात हो, सिग्नेचर ब्रिज हो, काशी विश्वनाथ धाम हो। उन्होंने कहा कि बंजर होती हुई जमीन को डार्क जोन मे जाने से बचाने के लिए पानी को संरक्षित करते हुए हमें पर्यावरण पर विशेष महत्व देना है। अध्यक्षता करते हुए राजेश भाटिया ने कहा कि नगर निगम के साथ संगठन के अ...