नवादा, नवम्बर 3 -- नवादा, कुमार गोपी कृष्ण। नवादा शहर का कुंती नगर का मैदान, रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। हैलीकॉप्टर पहुंचते ही भीड़ की तरफ से मोदी-मोदी का शोर गूंजने लगा। इसी बीच ध्वनि विस्तारक यंत्र से रफ्तार पकड़ चुका है बिहार..., के बोल गूंजते ही सभास्थल पर जुटे लोग झूमने लगे। एनडीए के घटक दलों का झंडा लहराने लगा। दोपहर के बाद 3:11 बजे पीएम मंच पर पहुंचे और हाथ हिलाकर भीड़ का अभिवादन किया। 3:24 बजे उन्होंने मगही से अपने भाषण की शुरुआत की। मगही पान और बनारस के जरिए नवादावासियों के साथ संबंध पर चर्चा की। पीएम मोदी ने 37 मिनट के संबोधन में छोटे किसानों से लेकर युवाओं और महिलाओं को एनडीए के पक्ष में साधा। साथ ही जंगलराज के मुद्दे पर राजद और उसके सहयोगी कांग...