नई दिल्ली, मार्च 11 -- लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल महिला वोटर्स पर खास ध्यान दे रहे हैं। दिल्ली सरकार ने हाल ही में पेश किए गए बजट में महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है।18 साल से अधिक की सभी महिलाओं को एक हजार रुपए महीना देने का ऐलान किया गया है। इस घोषणा पर महिलाओं से बातचीत के दौरान केजरीवाल ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि यदि उनके पति मोदी-मोदी करते हैं तो उन्हें रात को खाना ना दें। आखिर केजरीवाल ने यह हंसी मजाक में ही कहा या इसके पीछे कोई खास वजह है? आइए समझने की कोशिश करते हैं।  केजरीवाल ने क्या कहा

अरविंद केजरीवाल ने अपील की कि सभी महिलाएं मतदान जरूर करें। उन्होंने इसके साथ ही मर्दों से भी आम आदमी पार्टी के लिए वोट कराने को कहा और हंसते हुए इसके तरीके भी बताए। केजरी...