रुद्रपुर, जनवरी 7 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जल्द ही मोदी मैदान में स्टेडियम का निर्माण शुरू हो जाएगा। इसको लेकर बुधवार को विधायक शिव अरोरा ने जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जयकिशन व उनकी टीम के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों के साथ मोदी मैदान के निर्माण कार्य आरंभ होने और उसकी फाइनल डिजाइन पर विस्तृत चर्चा की। विधायक ने बताया कि वर्ष 2023 में उनके द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मोदी मैदान में इनडोर-आउटडोर स्टेडियम निर्माण को लेकर प्रस्ताव दिया था। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा इसकी 20 एकड़ भूमि जिला विकास प्राधिकरण को हस्तांतरण कर दी गई थी। अब सारी औपचारिकता पूर्ण करते हुए मोदी मैदान में स्टेडियम निर्माण के पहले चरण का कार्य शुरू होने की स्थिति में आ गया है। विधायक ने बताया पहले चरण में मोदी मैदान में ...