वॉशिंटगन, जनवरी 5 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को फिर चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा है कि अगर भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखेगा तो तो उस पर फिर टैरिफ लगाया जा सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानते थे कि ट्रंप खुश नहीं हैं। इसलिए वह मुझे खुश करना चाहते हैं। रविवार को एयर फोर्स वन पर सवार होते हुए पत्रकारों से बातचीत के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने यह बातें कहीं। रूस से तेल न खरीदने को लेकर दबावडोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी बहुत अच्छे व्यक्ति हैं। उन्हें पता था कि मैं खुश नहीं हूं। मुझे खुश रखना बेहद जरूरी है। अगर वह रूस से तेल खरीदना जारी रखते हैं तो मैं बहुत तेजी से टैरिफ बढ़ा सकता हूं। बता दें कि अमेरिका लगातार भारत पर दबाव बना रहा है कि वह रूस से तेल न खरीदे। हालांकि भारत ने अपने ते...