नई दिल्ली, अगस्त 7 -- महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बुधवार को दिल्ली पहुंचे थे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने परिवार के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात की सबसे बड़ी खबर वह बालक बना जो वहां मौजूद ही नहीं था। वह है शिंदे का 5 साल का पोता रुद्रांश। एकनाथ शिंदे के साथ पीएम मोदी से मिलने वालों में उनकी पत्नी लता शिंदे, बेटे श्रीकांत शिंदे और बहू वृषाली शिंदे शामिल थीं। मुलाकात के दौरान जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी ने शिंदे परिवार का स्वागत किया तो उनका पहला सवाल था - "रुद्रांश कहां है?" एकनाथ शिंदे मुस्कुराते हुए बोले, "रुद्रांश घर पर खेल रहा है, लेकिन उसने एक फरमाइश की है। दादाजी जब मोदी बाबा से मिलना, तो आप मेरे लिए लड़ाकू विमान और खिलौने लेकर आना।" प्रधानमंत्री मोदी भी इस मासूम सी मांग पर हंस पड़े और वातावरण एकदम पारिवार...