कोडरमा, अगस्त 4 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। मोदी-बरनवाल महिला जिला समिति का सावन उत्सव कार्यक्रम स्थानीय शगुन बैंक्विट हॉल में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड प्रांत बरनवाल वैश्य समाज के महिला समिति के अध्यक्षा योगाचार्य सुषमा सुमन उपस्थत थी। कार्यक्रम के अध्यक्षता महिला जिला समिति लक्ष्मी बरनवाल की। वहीं कार्यक्रम का नेतृत्व जिला समिति के संरक्षक मंजू बरनवाल ने किया, जबकि व्यवस्थापक जिला समिति के कोषाध्यक्ष संगीता देवी ने की। मंच संचालन फूल कुमारी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि योगाचार्या सुषमा सुमन ने कार्यक्रम की शुरुआत के पूर्व महाराजा आहिवरण जी को माल्यार्पण की और पुष्प देकर अपने पूर्वजों को याद की। मौके पर सुषमा सुमन ने कहा कि आज महाराजा आहिवरन जी ने समाज को जोड़ने के लिए जो काम क...