नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हाल ही में एक ऐसी कार में साथ नजर आए जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। इस कार का नाम सुपर लक्जरी और बेहद सुरक्षित लिमोजीन Aurus Senat है। यह कोई आम कार नहीं बल्कि रूस के राष्ट्रपति की ऑफिशियल सवारी है जिसे खास तौर पर सिर से लेकर पैर तक सुरक्षा और शान-ओ-शौकत को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसकी झलक Rolls-Royce जैसी लगती है। आइए जानते हैं इस कार के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।ताकतवर है कार का इंजन अगर पावरट्रेन की बात करें तो Aurus Senat में 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 हाइब्रिड इंजन दिया गया है जो करीब 598bhp की पावर और 880Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 46kW इलेक्ट्रिक मोटर और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जोड़ा गया है। यह कार ऑल-व्...