नई दिल्ली, अगस्त 18 -- महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। तमिलनाडु से आने वाले सीपी राधा कृष्णन को लेकर जहां सत्ताधारी गठबंधन में एकजुटता है तो विपक्षी दलों की ओर से यह फैसला होना बाकी है कि उनका उम्मीदवार कौन होगा। इस बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने सीपी को सलाह दी कि वह सरकार का प्रस्ताव स्वीकार करने से पहले धनखड़ को देख लें। उन्होंने यह भी कहा कि राधाकृष्णन के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन लक्ष्यों को हासिल करना चाहते हैं। पूर्व सांसद उदित राज ने एक्स पर लिखा, 'आरएसएस की पृष्ठभूमि से आने वाले महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार हैं। पीएम मोदी तीन लक्ष्यों को हासिल करना चाहते हैं- आरएसएस को खुश करना...