कानपुर, नवम्बर 9 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। पनकी धाम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोविंदपुरी की तरह वर्चुअल लोकार्पण नवंबर में ही करेंगे। रेलवे अफसरों को तैयारी के निर्देश दिए गए हैं। सेंट्रल के रीडेवलपमेंट का भी वर्चुअल लोकार्पण हुआ था। अमृत भारत योजना के तहत कानपुर सेंट्रल स्टेशन, गोविंदपुरी, अनवरगंज और पनकी धाम का पुर्नाविकास कार्य कराया जा रहा है। इनमें से गोविंदपुरी का पहले ही लोकार्पण हो चुका है। बिहार चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद लोकार्पण की तिथि तय होगी। रेलवे अधिकारियों ने जगह देखनी शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...