जहानाबाद, जून 17 -- भाजपा ने विभिन्न मंडलों में चौपाल का किया आयोजन जहानाबाद, निज संवाददाता भारतीय जनता पार्टी जहानाबाद विधानसभा के रतनी पंडौल मंडल, नेहालपुर मंडल, किनारी मंडल, जहानाबाद नगर ऊंटा, जहानाबाद कोर्ट मंडल के अंतर्गत मल्हचक मोड़ ,हॉस्पिटल मोड़ पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित "सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण" विषयक चौपाल कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को विकसित भारत के अमृतकाल की संज्ञा देते हुए उनके द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं और प्रशासनिक सुधारों पर विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने बताया कि वर्ष 2014 में सत्ता संभालने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने शासन का ऐसा नई सोच वाला मॉडल प्रस्तुत किया, जो आज...