सीवान, जून 21 -- सीवान, हिप्र। शुक्रवार को जसौली गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिदर्शन कार्यक्रम के दौरान लोगों में काफी उत्साह दिखा। इसको लेकर भारी संख्या में लोगों की भीड़ सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना शुरू हो गई। इससे पंडाल खचाखच भरा दिखा। मंच पर जब नरेंद्र मोदी संबोधन को लेकर पहुंचे तो इस दौरान चारों तरफ पंडाल में महिला और पुरुष वर्ग की भीड़ देख गदगद हो गए। उन्होंने मंच से सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है। आज सुबह में भी बारिश हुई। इसके बावजूद इतनी भारी संख्या में कार्यक्रम में लोग पहुंचे। इसको लेकर मैं दिल से धन्यवाद देता हूं। प्रधानमंत्री द्वारा धन्यवाद दिए जाने पर लोगों ने भी पंडाल में खूब तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...