जौनपुर, सितम्बर 21 -- जौनपुर/मछलीशहर, संवाददाता। सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा सांगठनिक जिला मछलीशहर और जौनपुर ने शनिवार को अलग अलग स्थानों पर प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया। मछलीशहर का कार्यक्रम मड़ियाहूं स्थित एक मैरेज हाल में तथा जौनपुर जिला का कार्यक्रम सीहीपुर स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित किया गया। मड़ियाहूं में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन संघर्ष, सेवा और समर्पण की अनूठी मिसाल है। एक सामान्य परिवार से निकलकर आज वे विश्व के सबसे प्रभावशाली नेताओं की श्रेणी में खड़े हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने राजनीति को केवल सत्ता प्राप्ति का माध्यम नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का साधन बनाया है। उन्होंने कहा कि आज भारत की पहचान केवल उभरती हुई अर्थव्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि विश्...