दिल्ली, मई 11 -- पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम के बाद दिल्ली में तनावपूर्ण शांति है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्च स्तरीय बैठक में हालात का जायजा लिया.भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की.यह बैठक भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को हुए संघर्ष विराम समझौते के बाद जम्मू-कश्मीर में ड्रोन देखे जाने की घटनाओं के मद्देनजर बुलाई गई.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थिति अब स्थिर है.बैठक में शनिवार रात से अब तक की घटनाओं की समीक्षा की गई और सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की गई.रक्षा मंत्रालय ने संघर्ष विराम के बाद की स्थिति पर एक...