नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संसद भवन में पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों के साथ मुलाकात में राज्य में जीत के लिए कड़ी मेहनत करने और लड़ाई जारी रखने को कहा। प्रधानमंत्री ने एसआईआर के मुद्दे में नहीं उलझने की सलाह देते हुए कहा कि यह मतदाता सूची की सामान्य शुद्धिकरण की प्रक्रिया है। इस समय ध्यान भटकाने वाली चींजों से बचते हुए अपने लक्ष्य पर खुद को केंद्रित रखें। मोदी ने एक दिन पहले असम के भाजपा सांसदों के साथ बैठक की थी। इसी क्रम में बुधवार को उन्होंने पश्चिम बंगाल के सांसदों के साथ बैठक की। दोनों ही राज्यों में अगले साल मार्च-अप्रैल में चुनाव होने हैं। सूत्रों के अनुसार, बैठक का माहौल चुनावी रणनीति और आने वाले महीनों की तैयारियों पर केंद्रित रहा। इस चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने ...