अररिया, नवम्बर 6 -- नेताओं के अलावा 120 कार्यकर्ताओ से मिले मोदी फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज में आयोजित सभा के दौरान पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से दो महत्वपूर्ण कार्य करने का आग्रह किया। मोदी ने कहा पहला, आप घर-घर जाकर सभी को मेरा प्रणाम कहें। दूसरा, जो भी प्रदेश से बाहर काम करने जा रहे हैं, उन्हें मतदान तक रोककर अपने क्षेत्र में वोट डालने के लिए प्रेरित करें। मोदी ने मंच से नौ विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों को जनता से परिचित कराते हुए उनके लिए समर्थन मांगा। इनमें अररिया के छह विधानसभा क्षेत्र, पूर्णिया की बनमनखी सीट, सुपौल जिले की छातापुर और त्रिवेणीगंज सीटें शामिल थीं। सभा के दौरान मोदी ने 120 भाजपा और एनडीए कार्यकर्ताओं से भी व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। 60 कार्यकर्ताओं से मंच की ओर आते वक्त और 60 कार्यकर्ताओं से हेली...