नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए 1,600 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की मंगलवार को घोषणा की। आम आदमी पार्टी ने इसे पंजाब और अन्नदाताओं का अपमान बताया है। आप ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- पंजाब में बाढ़ की त्रासदी आए 22 दिन से ज़्यादा हो गए। आज प्रधानमंत्री मोदी जी पंजाब आए और केवल 1600 करोड़ रुपये देकर पंजाब के अन्नदाताओं का अपमान करके चले गए। इस त्रासदी में पंजाब के लाखों अन्नदाताओं का हज़ारों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है लेकिन मोदी जी ने केवल 1600 करोड़ दिए हैं। एक तरफ़ मोदी जी अपने चंद पूंजीपति मित्रों का 10 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर देते हैं लेकिन पंजाब के लाखों किसानों को हुए हजारों करोड़ रुपए के नुकसान के बदले चंद रुपए देकर गए हैं। यह पंजाब और अन्नदाताओं का अपमान है। यह भी पढ़ें- नोएडा में...