पटना, जून 2 -- राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बेचैनी बढ़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मई को उपेंद्र कुशवाहा की लोकसभा सीट काराकाट के बिक्रमगंज में ही रैली की थी, लेकिन अपने संबोधन में उन्होंने कुशवाहा का नाम नहीं लिया। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने पिछले दो-तीन दिनों में बहुत सारे आयोग में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की है, लेकिन उसमें रालोमो के किसी नेता का नंबर नहीं आया है। लोजपा-आर और हम कोटे से चिराग पासवान के बहनोई और जीतनराम मांझी के दामाद को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद मिल गया है। पीएम मोदी का सरकारी कार्यक्रम था, जिसमें उन्होंने लगभग 50 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मंच पर पहली कतार में पीएम मोदी की दाईं तरफ रा...