हल्द्वानी, फरवरी 15 -- हल्द्वानी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खेलो इंडिया अभियान से देशभर के खिलाड़ियों में मेडल के प्रति भूख बढ़ी है। उनके प्रयासों से देश ने ओलंपिक, पैराओलंपिक, एशियन व कॉमनवेल्थ गेम्स में बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि 2036 के ओलंपिक खेलों में भी उत्तराखंड के राष्ट्रीय खेलों की तरह देशभर के खिलाड़ी पदकों का शतक लगाएंगे। गृहमंत्री शाह ने कहा कि सफलता सिर्फ शारीरिक क्षमता से नहीं बल्कि दृढ़ निश्चय और मजबूत मन से प्राप्त होती है। अथक परिश्रम और निरंतर प्रयास खिलाड़ियों को आगे ले जाएंगे। इन सभी के माध्यम से खिलाड़ी मेडल तक की यात्रा तय कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए। आज हर खिलाड़ी प्र...