अररिया, नवम्बर 8 -- कार्यकर्ताओ से बोले: मेरे नाम पर नहीं, जमीन पर काम करें करीब ढाई दर्जन चुनिंदा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर दिये जीत के टिप्स फारबिसगंज, निज संवाददाता। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फारबिसगंज हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां उन्होंने करीब ढाई दर्जन चुनिंदा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें जीत का मंत्र दिया। मोदी ने कार्यकर्ताओं से स्पष्ट कहा कि चुनाव केवल उनके नाम पर नहीं, बल्कि जमीनी मेहनत से जीते जाते हैं। उन्होंने कहा मेरे जाने के बाद घर नहीं बैठना है, हर बूथ पर डटकर काम करना है। कहा बूथ जीते बिना चुनाव जीतना संभव नहीं। पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से जिले की चुनावी स्थिति की जानकारी ली और प्रचार-प्रसार को प्रभावी बनाने के लिए विशेष सुझाव दिए। उन्होंने महिलाओं के साथ संवाद पर भी चर्चा की और क्षेत्र में महिलाओं की सामाज...