सीवान, जून 20 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के फोटो फ्रेम का अपने जन्मदिन के दिन अपमान करने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को घेर लिया है। गले में नीले रंग का गमछा डाले पीएम मोदी ने सीवान में एक सभा में कहा कि ये लोग कदम-कदम पर बाबा साहेब का अपमान करते हैं। इस मसले पर लालू से माफी मांगने की बढ़ती मांग की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग कभी माफी नहीं मांगेंगे। इनके मन में दलित, महादलित, पिछड़े और अति पिछड़े के लिए कोई सम्मान नहीं है। मोदी ने कहा- "हम कहते हैं सबका साथ, सबका विकास। लेकिन लालटेन और पंजे वाले कहते हैं, परिवार का साथ, परिवार का विकास। इनकी राजनीति का कुल जमा निचोड़ यही है, अपने-अपने परिवारों के हित के लिए ये देश के, बिहार के करोड़ों परिवारों का ...