इस्लामाबाद, अप्रैल 30 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इस घटना के बाद से पाकिस्तान को डर है कि भारत उस पर कभी भी अटैक कर सकता है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए खुली छूट दे दी है। इस फैसले ने पाकिस्तानी मीडिया और हुक्मरानों में खलबली मचा दी है, और वहां इस मुद्दे पर जमकर चर्चा हो रही है। कई पाकिस्तानी अखबारों ने लिखा है कि भारत अब कभी भी पाकिस्तान पर हमला कर सकता है क्योंकि उसकी सेना को हरी झंडी मिल गई है।पहलगाम में आतंकी हमला पहलगाम के बैसारन घाटी में हुए इस आतंकी हमले को 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। आतंकियों ने निर्दोष नागरिकों को निशाना बना...