गोड्डा, जुलाई 18 -- झारखंड की गोड्डा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में बने रहते हैं। सांसद का एक बयान फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है। एक पॉडकास्ट में बात करते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी चुनाव ना लड़े तो, वो 150 सीट भी नहीं जीत पाएगी। इस दौरान निशिकांत दुबे ने भारतीय जनता पार्टी की मजबूरी का भी जिक्र किया और योगी आदित्यनाथ को लेकर दिए बयान को फिर से दोहराया है।क्या बोले निशिकांत दुबे गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि अगले 15-20 पीएम पोस्ट खाली नहीं है, क्योंकि नरेंद्र मोदी ही अगले 15-20 साल पीएम रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी चुनाव ना लड़े तो वो 150 सीट भी नहीं जीत पाएगी। निशिकांत दुबे ने कहा कि बीजेपी को...