पटना, नवम्बर 14 -- केंद्रीय शिक्षा मंत्री और बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने बिहार चुनाव पर कहा कि राज्य की जनता ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि विकास, सुशासन और स्थिरता ही उसकी प्राथमिकता है। यह जीत बताती है कि बिहार की जनता ने जंगलराज, जातिवाद, परिवारवाद और नकारात्मक राजनीति को स्पष्ट रूप से नकारते हुए निरंतर प्रगति और 'विकसित बिहार' के मार्ग को चुना है। धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अभूतपूर्व जनसमर्थन एवं एनडीए पर पुनः विश्वास जताने के लिए बिहार की देवतुल्य जनता का कोटि-कोटि आभार एवं अभिनंदन। एनडीए के प्रति मिला यह प्रचंड जनादेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर जनता की सुदृढ़ मुहर है। यह ऐतिहासिक विजय एनडीए के प्...