पटना, मई 30 -- जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संयुक्त नेतृत्व न केवल एनडीए की मजबूती का परिचायक है, बल्कि बिहार के दीर्घकालिक, समग्र एवं सतत विकास की मजबूत आधारशिला भी है। 48520 करोड़ की बहुक्षेत्रीय विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन बिहार के लिए ऐतिहासिक मील के पत्थर साबित होंगे। श्री कुशवाहा ने कहा कि मोदी-नीतीश की विकासपरक जोड़ी जनता की हर आकांक्षा को हकीकत में बदल रही है। जब भी यह जोड़ी मंच पर होती है, तो एनडीए कार्यकर्ताओं का उत्साह दोगुना हो जाता है और विकास की गाड़ी तेज गति से चलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...