भागलपुर, नवम्बर 7 -- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भागलपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को हिंदुस्तान का मजदूर बना दिया। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं बिहार का युवा अपने फोन के पीछे मेड इन बिहार देखे। बिहार में छोटी फैक्ट्रियां लगे, फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगे। युवा उस फैक्ट्री में जाकर काम करे, वहां का मालिक बने। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में कांग्रेस की चुनावी रैली को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने नीतीश और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। यह भी पढ़ें- बिहार में बंपर वोटिंग के बाद बोले राहुल गांधी- दूसरे प्रदेश में वोट डालने. राहुल ने कहा, "प्रधानमंत्री यहां आते हैं और कहते हैं कि हमने मोबाइल ...