हाजीपुर, नवम्बर 5 -- राघोपुर, संवाद सूत्र उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने राघोपुर प्रखंड के मोहनपुर में एनडीए प्रत्याशी सतीश कुमार यादव के पक्ष में मंगलवार की दोपहर बाद चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्हें कमल छाप पर वोट देने की अपील लोगों से की। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि जिन लोगों ने बिहार को लूटा है, उनकी राघोपुर में जमानत जप्त होने वाली है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार अब रुकेगा नहीं और आगे बढ़ेगा। बिहार के बच्चे देश में नाम रौशन करेंगे। नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण कराया। सीता मइया बिहार से हैं। राघोपुर वासियों को न्योता देने आया हूं, आप सभी लोग अयोध्या में राममंदिर का दर्शन करिए। उन्होंने कहा कि एनडीए...