बेगुसराय, सितम्बर 7 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार में विकास के कई बड़े काम हुए हैं। विकास के कार्य लगातार जारी हैं। सड़कें अच्छी हो गई हैं। पटना से बेगूसराय आने में अब महज दो घंटे लगते हैं। बिहार के किसी कोने से पटना पहुंचने में मुश्किल से चार से पांच घंटे समय लगते हैं। लोगों को रोजगार भी दिया जा रहा है। 2025 के विधानसभा चुनाव में एकबार फिर से एनडीए की बड़ी जीत होगी। वे एनडीए की ओर से रविवार को एसबीएसएस कॉलेज में बेगूसराय विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सिमरिया में प्रधानमंत्री ने नये फोर लेन पुल का लोकार्पण किया। इसी तरह अन्य शहर में भी सड़क व पुल का निर्माण हो रहा है। वे राहुल...