पटना, जून 20 -- जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी को साथ देखकर विपक्षी दलों की नींद हराम है। यह जोड़ी देश की राजनीति में एक अद्वितीय मिसाल बन चुकी है। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठजोड़ केवल सत्ता की लालसा में बना समूह है, जो परिवारवाद और भ्रष्टाचार की मानसिकता से ओतप्रोत है। मुद्दों के अभाव में तेजस्वी यादव अब झूठे और अनर्गल आरोपों की राजनीति पर उतर आए हैं। जिनके माता-पिता की पूरी राजनीति सत्ता, स्वार्थ और व्यक्तिगत लाभ के इर्द-गिर्द घूमती रही हो, उन्हें बिहार की प्रगति स्वाभाविक रूप से असहज करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...