मोतिहारी, नवम्बर 8 -- चिरैया, निसं। मोदी-नीतीश की जोड़ी ने गांव-गांव में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा की रोशनी पहुंचाई है। अब जनता को बस एक काम करना है ,11 नवम्बर को कमल फूल छाप पर बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी को जीता कर भेज देना है, ताकि विकास की रफ्तार और तेज हो सके। यह बातें प्रखंड क्षेत्र के महंत जयनारायणपूरी उच्च माध्यमिक विद्यालय शिकारगंज के खेल मैदान में शुक्रवार को भोजपुरी फिल्मों के स्टार और भाजपा नेता पवन सिंह ने चिरैया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी लालबाबू प्रसाद गुप्ता के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की ऐसी रफ्तार पकड़ी है, जिसे कोई रोक नहीं सकता। इससे पूर्व पवन सिंह के मंच पर पहुंचते ही युवाओं की बेकाबू भीड़...